याद फिर तुम बहुत आए ।
उषा पट पर जब सुनहरी, किरण ने सपने दिखाये ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
जब पड़ीं पावस फुहारें
मीत की मनहर गुहारें
सजल तन को तापती
विजन की ठंढी पुकारें
उस घड़ी में सजन तुम बिन, आस भी कैसे लगाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
पवन सायं, नील अंबर
चले सब उपवन डगर पर
फूल पत्ते भ्रमर तितली
थके हारे गुनगुना कर
पर अपरिमित चाह मेरी, मिलन की अग्नि जलाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
रात शीतल चाँदनी की
गीत की भी रागिनी की
चाँद तारे मिल-मिला कर
अग्नि जलवाते विरह की
जब अलगनी में कोई तारा, भोर का घूँघट उठाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
उषा पट पर जब सुनहरी, किरण ने सपने दिखाये ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
जब पड़ीं पावस फुहारें
मीत की मनहर गुहारें
सजल तन को तापती
विजन की ठंढी पुकारें
उस घड़ी में सजन तुम बिन, आस भी कैसे लगाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
पवन सायं, नील अंबर
चले सब उपवन डगर पर
फूल पत्ते भ्रमर तितली
थके हारे गुनगुना कर
पर अपरिमित चाह मेरी, मिलन की अग्नि जलाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
रात शीतल चाँदनी की
गीत की भी रागिनी की
चाँद तारे मिल-मिला कर
अग्नि जलवाते विरह की
जब अलगनी में कोई तारा, भोर का घूँघट उठाए ।
याद फिर तुम बहुत आए ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें