Disable Copy Content

बुधवार, 19 अगस्त 2009

बात गौर से विचारिये

बात से ही बात बने बात को संवारिये
बात ये पते की, बात गौर से विचारिये ।

बात आयी गयी ठहरी या बवाल बन गयी
बात जब चली तो तीर से कमां निकल गयी
बात बात मे ही कभी बात भी है बन गयी
बात जब नहीं बने तो बात को सम्हालिये ।
बात ये पते की, बात गौर से विचारिये ।

बात से ही तू तू मैं मैं की जबान, बोलती
दुश्मनी की दास्तानें बात से रुख मोड़तीं
बात जब बिगड़ने लगे,मेरी बात मान कर
ठहरिये और ठिठकिये माहौल आजमायिये ।
बात ये पते की, बात गौर से विचारिये ।

बात मे है बहुत गुन बात अगर तोलिये
सोच समझ और विचार कर के अगर बोलिये
बात से ही मित्र बनें, प्यार औ दुलार मिले
बात चीत कीजिये और दिलों को सजायिये ।
बात ये पते की, बात गौर से विचारिये ।

~ अशोक सिंह

शनिवार, 18 जुलाई 2009

हूं मैं कौन ?



क्षण भंगुर पंजर के वाहक,
भ्रम में अब तक जीते आये ।
अविरल जीवन के सब ग्राहक,
मन से मन को हरते आये ।

सहज पवन मे डग-मग,मद्धिम
सुखमय नौका चलती रहती ।
अल्प दुखों की चुभन कदाचित
आती रहती, जाती रहती॥

बीती कितनी रुतु बसंत की
बीते कितने सुखमय साल ।
सात सुखों के इस समुद्र में
इक दिन टुटा भ्रम का जाल ।

ज्ञ्यान शिखा मे प्राण पनपते,
ही सवाल उठते कुछ मौन ।
अह वयं की उहा-पोह मे,
पूछा आखिर हूं मै कौन ?

सहज रूप से श्रंग विराजित
कर्मठता की मैं उपमा ।
सांसारिक या अहं ब्रंह हो
सब देखा, समझा अपना ।

पर कल क्या था,सोच न पाया
कौन था मैं या फिर "क्यों" हूं ।
सहज प्रतिष्ठित कर बैठा था
बरबस मैं दिखता ज्यों हूं ।

सतत रहा है "मैं" संबोधन
बाल, युवा या वृद्ध-आश्रम ।
"कौन"जुड़ा जब पृश्न कोंचता
साथ युगल का होता दुर्गम |
असमंजस मे अंतर्मन की
तह मे जा कर ली डुबकी ।
नया एक व्यक्तित्व ढूंढता
जिसमे अविरलता बसती ।

परिभाषायें बदलेंगी, ज्यों ज्यों
जीवन पथ पर कदम चलेंगे ।
आज सबल, सक्षम शरीर तो
अर्थ - सिद्धि का रंग भरेंगे ।

प्रश्न यही है, यही रहेंगे
समय न बदले इनकी रीति |
आज सरल, जो सार्थक लगती
कल जाने कैसी हो प्रीति ।

कल की जर्जर काया मे
क्या गूंजेगा उत्तर का मौन ?
उम्र का सूरज ढलते ढलते
पहचानेगा आज का "कौन" ?

~ अशोक सिंह
   न्यू यॉर्क 

रविवार, 22 मार्च 2009

एक गीत और कहो प्रेम का.....|


एक गीत और कहो प्रेम का, बसंत का

सांझ की बयार में, बौरों की खुमारी
सुरमई लाली, उड़ते खगों की कतारें
थके हुये पुष्पों की बिखरी सुगंध
अलसायी आंखों की जगती उमंग

पास आओ तान छेड़ो प्रीत के प्रसंग का
एक गीत और कहो प्रेम का, बसंत का

कोयल की कूक सी मीठी एक तान
छुपी छुपी, चंचल पर मादक मुस्कान
केसरिया रंग मिले सांझ के सुरूर
तितलियों से छुई-मुई मन के मयूर

प्यार मे सराबोर सांसों की त्रिष्न का
एक गीत और कहो प्रेम का, बसंत का

~ अशोक सिंह, न्यू यॉर्क  
    Mar 22, 2009